हड़ताली स्वास्थ्य कर्मियों ने निकाली संविदा नीति की अंतिम यात्रा,चौराहे पर दहन किया- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
पिछले 15 दिनो से संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर चल रहे है। इस कारण जिले की स्वास्थ्य सेवाएं वेंटिलेटर पर चल रही है। बीते दिनों भोपाल में आंदोलन कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया था। इसी गिरफ्तारी पर प्रदेश भर में संविदा कर्मचारियों ने जेल भरो आंदोलन की धमकी दी थी। इसी बीच में सरकार को चेताने के लिए संविदा कर्मियों ने अपने खून से खत भी लिखे थे इसी विरोध प्रदर्शन के चलते आज संविदा शिक्षा कर्मियों ने आज संविदा नीति की अर्थी सजाकर अंतिम यात्रा निकाली।

जानकारी के अनुसार धरना स्थल माधव चौक चौराहे पर संविदा कर्मियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए संविदा नीति की अर्थी को सजाया। मौके पर लगभग 100 संविदा कर्मी थे और इन सभी संविदा कर्मियों ने इस अर्थी की अंतिम यात्रा माधव चौक चौराहे से कोर्ट रोड होते हुए अस्पताल चौराहे पर पहुंचे।

अस्पताल चौराहे पर संविदा कर्मियों ने अर्थी को चौराहे पर रखते हुए सरकार के खिलाफ नारे लगाए। संविदा कर्मी लगातार अपने नियमितीकरण और समान वेतन की मांग कर रहे नारे लगा रहे थे। अंत में सविदा कर्मियो ने इस अर्थी का दहन कर अपना विरोध प्रदर्शन किया।
G-W2F7VGPV5M