शिवपुरी जिला अस्पताल में हुई नसबंदी फैल, ऑपरेशन के बाद हो गई महिला प्रेग्नेंट- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
आज कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में कोलारस अनुविभाग की एक महिला ने कलेक्टर को एक आवेदन सौंपा है। इस आवेदन के अनुसार उसके चौथे बच्चे के जिम्मेदार जिला अस्पताल के सरकारी डॉक्टर है जिन्होने उसका नसबंदी का ऑपरेशन किया था। 

महिला के अनुसार उसका ऑपरेशन फैल हो गया,और फिर उसने चौथे बच्चे के रूप में एक लडके को जन्म दे दिया। जनसुनवाई में दिए गए आवेदन के अनुसार गुडडी जाटव पत्नी राजू जाटव निवासी शेरगुड़ा तहसील कोलारस ने बताया कि मैंने 1 साल पहले जिला चिकित्सालय में ऑपरेशन करवाया था। जिसके बावजूद मेरे यहां एक लड़का पैदा हो गया, मेरे यहां पहले से ही 3 बच्चे हैं अब चौथे बच्चे के रूप मे लडका पैदा हो गया जो अब 5 माह का हैं।

डॉक्टरों ने ऐसी लापरवाही मेरे साथ बरती है ऐसी स्थिति में डॉक्टरों पर कार्यवाही की जाये। और मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं तो कलेक्टर साहब से निवेदन है कि शासन के नियमानुसार सहायता प्रदान करने की कृपा करें।
G-W2F7VGPV5M