नहीं बन रहा हैं पति का मृत्यु प्रमाण पत्र,भटक रही है गब्बर की पत्नी- Shivpuri News

रन्नौद।
कोलारस अनुविभाग में आने वाली रन्नौद नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 13 में निवास करने वाली खुशबू पारदी के पति गब्बर पारदी की मौत पांच माह पहले कुएं में गिरने से हुई थी जिसका प्रमाण पत्र आज तक नहीं बना है खुशबू पारदी लगातार नगर परिषद कार्यालय पटवारी तहसील कार्यालय में चक्कर लगा रही है।

तहसीलदार द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन पर साइन नहीं किए जा रहे जिससे कि वह उसे लोकसेवा माध्यम से ऑनलाइन जमा करा सके और अपने पति का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा सके एक ओर जहां प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान सुशासन व्यवस्था में लगे हैं और जिलों में दौरा कर आम जन को योजनाओं का लाभ दिलाने संकल्पित है दूसरी ओर अफसरशाही हावी है।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए