बैराड़ में शराब की दुकान में लगी आग, सैल्समेन ने भागकर बचाई जान- Bairad News

NEWS ROOM
बैराड़।
खबर जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड कस्बे से आ रही है कि बैराड कस्बे में स्थित शराब की दुकान में अचानक आग लग गई। जब आग लगी थी उस समय दुकान के अंदर कर्मचारी मौजूद थे इस कारण आग पर फायर बिग्रेड की मदद से काबू पा लिया। इस आगजनी की घटना में शराब ठेकेदार का हजारो का नुकसान हुआ हैं।

बैराड़ नगर में सरकारी अस्पताल के सामने स्थित देशी-विदेशी शराब की दुकान खोलने के लिए आज सुबह सेल्समैन पहुंचा। जहां दुकान खोलने के बाद वह साफ-सफाई में लग गया। इसी दौरान उसे दुकान के पिछले हिस्से से धुंआ निकलता दिखाई दिया। जिसे देखकर वह अंदर गया तो वहां आग लगी हुई थी। जिसे उसने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग ने कुछ ही देर में भीषण रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते आग बाहर तक आ गई।

आग की भीषणता को देखकर सेल्समैन घबरा गया और वह तुंरत ही दुकान से बाहर आ गया। जिससे वह आग की चपेट में आने से बच गया। लेकिन दुकान में रखी शराब जल गई। आग लगने की जानकारी सेल्समैन ने पुलिस को दी। जिस पर पुलिस मौके पर फायर बिग्रेड लेकर आई। जिसकी सहायता से आग को बुझाया जा सका।
G-W2F7VGPV5M