पिछोर। खबर शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभग के मायापुर पुलिस थाना तथा खनियाधाना जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बघारी के मजरा टपरन में गुरुवार की सुबह 6 बजे एक 18 वर्षीय नवयुवक को ग्रामीणों ने पेड़ से फांसी पर झूलता हुआ ग्रामीणो को दिखा।
ग्रामीणों ने सूचना ग्राम के चौकीदार को दी और मौके पर ग्रामीण इकट्ठे हो गए ग्रामीणों और मृतक युवक के परिजनों ने पेड़ से युवक को उतारा और 11 बजे दाह संस्कार के लिए ले गए लेकिन दाह संस्कार होने के पहले श्मशान घाट पर पुलिस पहुंच गई अंतिम संस्कार रोक कर खनियाधाना अस्पताल में युवक का पोस्टमार्टम कराया।
बताया जा रहा है कि सुबह 6 बजे घटनास्थल से लेकर दोपहर 11 बजे श्मशान घाट तक पुलिस क्यों नहीं पहुंची और मर्ग कायम क्यों नहीं किया गया तो पता चला कि युवक को पेड़ पर लटका देख मायापुर थाने पर पदस्थ थानेदार एवं बीट प्रभारी डीडी शर्मा को चौकीदार जगभान सिंह परिहार तथा मृतक के परिजन और पंचायत के सरपंच के भाई वीर सिंह गुर्जर आदि ने फोन पर सूचना सुबह 8 बजे ही दे दी थी कि बघारी ग्राम में टपरन मजरे पर ग्राम का नवयुवक शिशुपाल पुत्र मुंजा केवट ग्राम के ही एक व्यक्ति केहर सिंह लोधी के खेत पर लगे पेड़ पर फांसी पर लटका हुआ है।
जिस पर थानेदार डीडी शर्मा ने कहा कि मृतक को उतार कर पंचनामा बना लो और दाह संस्कार कर दो इसलिए परिजन और ग्रामीण मृतक का दाह संस्कार करने के लिए पास में स्थित श्मशान घाट पर ले आए बाद में घटना की जानकारी लोगों मीडिया को दी। मीडिया ने मामले की जानकारी मायापुर थाने में पदस्थ टीआई पूनम सविता और एसडीओपी दीपक तोमर को जानकारी दी जिससे मौके श्मशान घाट पर पुलिस पहुंची और दाह संस्कार करने से पहले मौका मुआयना कर मर्ग कायम कर मृतक का पीएम कराया गया।
जानकारी मिल रही हैं कि मृतक का घटना की शाम ग्राम के ही रोजगार सहायक रामबाबू तथा एक अन्य पवन नाम के व्यक्ति से मजदूरी आदि के भुगतान को लेकर मुंह वाद हो गया था मृतक शराब पीने का आदी था अतः परिजन मामूली विवाद और आत्महत्या मानकर थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं करना चाहते थे लेकिन ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को देने के बाद और पुलिस द्वारा यह कहने के बाद की उतार कर पंचनामा बना लो और दाह संस्कार कर दो परिजन और ग्रामीण दाह संस्कार करने के लिए आ गए हालांकि उक्त मामला हत्या का है या आत्महत्या का और घटना का कारण क्या है सब कुछ शव के साथ ही जल जाने वाला था।