शिवपुरी। कलेक्टोरेट के पास निर्वाचन कार्यालय के पीछे नायब तहसीलदार के सरकारी आवास का अज्ञात बदमाशों ने ताला तोड़ दिया। चोर एलसीडी, कैश व कागज चुराकर ले गए हैं। सिटी कोतवाली पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक नायब तहसीलदार पूजा यादव शनिवार को भिंड के गोहद चली गईं थीं। तहसील कार्यालय में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर सुमित शर्मा सोमवार को आवास के आगे से निकल रहा था, तभी टूटे पड़े ताले पर नजर पड़ी। नायब तहसीलदार को कॉल लगाया तो पता चला कि वह बाहर हैं। नायब तहसीलदार शिवपुरी आईं और देखा तो घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। अज्ञात चोर एलसीडीए 7 से 8 हजार कैश व कागज चुराकर ले गए हैं।
बताया जा रहा है कि बगल से ही दूसरे आवास का भी ताला टूटा पड़ा है। यह आवास आदिम जाति कल्याण विभाग के निकिता तांब्रे का है जो लंबे समय से बाहर हैं। इसलिए सामान चोरी के संबंध में जानकारी नहीं लग सकी है।