Shivpuri News- सम्मेद शिखर के लिए जैन समाज निकला शिवपुरी शहर की सडको पर,हाथों से बंद की दुकाने

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जैन समाज के 20 तीर्थंकरों एवं अनंत मुनिराजों की निर्वाण भूमि शाश्वत तीर्थराज श्री सम्मेद शिखर जी को झारखंड सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के विरुद्ध देश भर में जैन समाज शांतिपूर्वक आंदोलन कर रही है।

विश्व भर की जैन समाज की मांग है कि इस सिद्ध भूमि को पर्यटक स्थल अधिसूचित सम्बन्धी आदेश शीघ्र वापिस लिया जाए और इसे पूर्णतः पावन पवित्र स्थल घोषित किया जाए। इसी क्रम में शिवपुरी जिले में भी 21 दिसंबर को बंद का आह्वान जैन समाज द्वारा किया गया था।

इसी क्रम में आज शिवपुरी शहर में जैन बंधुओं ने शिवपुरी शहर में खुल रही दुकानों को बंद कराया। आज बंद का असर बाजार में देखने को मिला। जैन समाज के लोग आज सुबह 9 बजे गुरुद्वारा चौक पर एकत्रित हुए और 7 से 8 ग्रुप बनाकर शहर के अलग अलग क्षेत्रों में रैली के रूप में निकले।

जैन बंधुओ ने जो दुकान आज खुल रही थी उनसे हाथ जोडकर मुनिराज पर्वत के लिए समर्थन मांगा। जो दुकानें खुल रही थी अपने हाथो से बंद कराई। खबर लिखे जाने तक जैन समाज के लोग बाजार बंद कराने शहर की सड़क पर घूम रहे थे।
G-W2F7VGPV5M