Shivpuri News- उज्जवला सखी पहुंचाएंगी ग्रामीण क्षेत्र में गैस सिलेंडर, 56 उज्जवला सखी को दी ट्रेनिंग

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मध्य प्रदेश डे राज्य आजीविका मिशन के तहत स्व सहायता समूह संचालित किए जा रहे हैं। जिले में स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं। स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उत्पाद बनाकर बेचे जा रहे हैं। छोटे.छोटे सूक्ष्म उद्योग संचालित किए जा रहे हैं। अब समूह की महिलाएं घर घर गैस सिलेंडर भी पहुंचाएंगी।

इन्हें उज्जवला सखी नाम दिया गया है। उल्लेखनीय है कि उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को गैस सिलेंडर दिए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में यह भी देखने में आता है कि हितग्राही सिलेंडर एक बार लेने के बाद में रिफिल नहीं कराते हैं। जिले में 56 उज्जवला सखी बनाई गई हैं जो ग्रामीण क्षेत्र में उज्जवला के तहत दिए गए गैस सिलेंडर को रिफिल कराने का काम करेंगीं।


G-W2F7VGPV5M