Shivpuri News- पोहरी में खेल-खेल में बच्चों ने खा लिए रतनजोत के बीज, 4 बच्चे अस्पताल में भर्ती

Bhopal Samachar
पोहरी
। खबर शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के भैंसदा गांव में आदिवासी बच्चों ने खेल-खेल में रतनजोत के बीज खा लिए,जिससे बीती शाम बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। बच्चों को पहले पोहरी के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार भैंसदा गांव में आदिवासी परिवार खेत पर काम कर रहा था। इस दौरान उनके चार बच्चे भी खेत पर खेल रहे थे। खेलते वक्त बच्चों ने खेल खेल में खेत में रतनजोत के बीज दिखे और बच्चों ने उन बीजों का खा लिया। बीज खाने के बाद बच्चे उल्टियां करने लगे।

एक साथ चारों बच्चों को उल्टी करता देख परिजन घबरा गए। परिजन चारों बच्चों को पहले पोहरी के स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां से चारों बच्चों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

रतनजोत के बीज खाने से अजय पुत्र भोला उम्र 5 वर्ष, गुलशन पुत्र होतम उम्र 6 साल, रबीना पुत्री पहलवान उम्र 3 साल, राखी पुत्री कमलेश उम्र 7 साल की तबीयत खराब हुई है। चारों बच्चों का इलाज शिवपुरी जिला अस्पताल में जारी है।
G-W2F7VGPV5M