करैरा। विकासखंड स्तरीय दिव्यांग प्रतियोगिता का आयोजन जनपद शिक्षा केंद्र करेरा में किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र जाटव जनपद अध्यक्ष करैरा विशिष्ट अतिथि राजीव सिकरवार उपाध्यक्ष नगर पंचायत करैरा एवं हेमंत शर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष करैरा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़, जलेबी दौड़, नींबू चम्मच दौड़, ड्राइंग, मेहंदी एवं एकल गायन आदि प्रतियोगिताएं हुई
सभी छात्रों ने प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक सहभागिता की कार्यक्रम की शुरुआत जनपद अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई तथा नींबू दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया गया। इसके पश्चात सभी प्रतियोगिताएं क्रमशः संचालित हुई प्रतियोगिता उपरांत प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं अध्यक्ष जी द्वारा पुष्पहार मेडल एवं नगद धनराशि छात्रों को प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया
इसके अलावा सभी सहभागी छात्रों को पानी की बोतल सांत्वना पुरस्कार के रुप में वितरित की गई कार्यक्रम में माध्यमिक विद्यालय जयनगर की दो छात्राएं संभाग स्तरीय 600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त खुशबू बघेल एवं शिल्पी लोधी 400 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में श्री राजीव सिकरवार श्री हेमंत शर्मा ने अपने उद्बोधन से छात्रों का उत्साहवर्धन किया
कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष,आईटी सेल, प्रभारी पालक गण, शिक्षक गण उपस्थित रहे कार्यक्रम में विनोद तिवारी बीआरसीसी अशोक वेदोरिया एवं धर्मेंद्र जैन बीएसी समस्त जन शिक्षक के अलावा कार्यक्रम प्रभारी श्री राजेंद्र पंचवेदी उपयंत्री एवं सह प्रभारी अभिषेक द्विवेदी एमआरसी ने अतिथियों का स्वागत किया समस्त सहभागी छात्रों को नाश्ता लंच पैकेट आदि का वितरण किया गया प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त दिव्यांग छात्र जिला स्तर पर 3 दिसम्बर को आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे।