शिवपुरी। बीते रोज कोलारस में फोरलेन के किनारे नल जल पाइप लाइन गाढ़ते समय मिट्टी धंसकने से वहां कार्य कर रहे एक मजदूर अब्दुल गफ्फार की मौत होने और दो मजदूरों के घायल होने के मामले में पुलिस ने जांच के बाद जेसीबी क्रमांक आरजे 47 ईए 0237 के चालक पर भादवि की धारा 304ए, 287, 337 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
पुलिस ने इस मामले में मृतक के चचेरे भाई हनीफ खान और घायल दिलीप मीणा व पीयूष मीणा के कथन लिए थे और इन्हीं कथनों के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। मृतक के चचेरे भाई हनीफ खान और दोनों घायलों दिलीप और पीयूष ने अपने कथनों में पुलिस को बताया था कि 3 दिसंबर की शाम करीब 5-6 बजे वह केपीएस स्कूल के पास फोरलेन रोड़ किनारे नल जल के पाइप गाढ़ रहे थे।
उस समय जेसीबी चालक द्वारा पाइप लाइन की ताजा खुदाई करने के बाद वहां लगे मिट्टी के ढ़ेर पर जेसीबी के बकेट को लापरवाहीपूर्वक जोर से पटक दिया। जिससे पाइप डालने के लिए खोदी गई मिट्टी ढह गई और वहां काम कर रहे अब्दुल गफ्फार खान के साथ तीनों लोग दब गए। इसी दौरान गफ्फार का मिट्टी में दबने से दम घुट गया और उसकी मौत हो गई। जबकि दिलीप और पीयूष को अन्य साथियों ने मिट्टी से बाहर निकाल लिया। जिससे उन दोनों की जान तो बच गई। लेकिन मिट्टी में दबने से वह घायल हो गए।