सिंह प्रोजेक्ट के कारण शिवपुरी के प्रसिद्ध बलारी माता के दर्शन पर प्रतिबंध, एनक्लोजर क्षेत्र घोषित- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
माधव नेशनल पार्क में सिंह परियोजना के तहत टाइगर बसाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले नेशनल पार्क क्षेत्र में बसने वाले गांव को खाली कराया गया था। वहीं अब पार्क क्षेत्र में लोगों का प्रवेश भी बंद कर दिया गया है। ये सब टाइगर एनक्लोजर क्षेत्र घोषित होने के कारण किया गया है।

इसे लेकर माधव राष्ट्रीय उद्यान मुख्य वन संरक्षक एवं संचालक ने बलारपुर के जंगल के प्रवेश द्वार पर इस आदेश का बैनर चस्पा कर दिया है। और उसमें उल्लेख किया है कि जो भी इस आदेश के विपरीत पार्क क्षेत्र में प्रवेश करता है तो उस पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

पार्क प्रबंधन द्वारा पार्क में प्रवेश निषेध किए जाने से बलारपुर माता मंदिर पर जाने वाले भक्तों को परेशानी खड़ी हो गई है। जिसे लेकर भक्तों में रोष बना हुआ है। इससे पूर्व भी मंदिर तक भक्तों के जाने पर कई बार रोक लग चुकी है, लेकिन इस बार टाइगरों आने से पूर्व पार्क क्षेत्र में लोगों के आने-जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है।
G-W2F7VGPV5M