जिला अस्पताल के बाहर हटाया गया अतिक्रमण, बनाई जा रही हैं पार्किग- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिला अस्पताल के सामने प्रशासन द्वारा पार्किंग बनाई जा रही है। इस हेतु गुमटी और ठेले वालों को वहां से हटाया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि दुकानदारों को बेदखल नहीं किया जाएगा और उन्हें रोजगार करने के लिए दूसरी जगह दी जाएगी। अस्पताल के बाहर पार्किंग बनाने से भीतर बनी पार्किंग हट जाएगी और पर्याप्त स्थान मिल जाएगा। पार्किंग बनने से वाहन चोरी की घटनाएं भी रूकेंगी।

आज नगर पालिका पुलिस और यातायात विभाग की टीम सुबह जिला अस्पताल पहुंची और उन्होंने अस्पताल के सामने लगी गुमटी और ठेले वालों को खधेडऩा शुरू किया। प्रशासन ने वहां से ठेले वालों को हटाकर पार्किंग व्यवस्था की तैयारी शुरू की। अभी तक अस्पताल में अंदर गाडिय़ां रखी जाती थी, लेकिन अब बाहर पार्किंग होने से गाडिय़ां बाहर रखी जाएंगी।

इनका कहना है
गरीबों को बेदखल नहीं किया जाएगा, उन्हें सुविधा की दृष्टि से इधर से उधर किया जा रहा है, ताकि उनका रोजगार समाप्त न हो सके। रोजगार करने वाले लोगों को समझाइश दी गई है कि उन्हें कोई नहीं हटाएगा। कमाओ और खाओ आराम से। बस जगह नहीं घेरनी है और टेंट नहीं लगाना है। जिससे लोगों को दिक्कत हो।
रणवीर सिंह यादव, यातायात प्रभारी
G-W2F7VGPV5M