बदरवास में NHI की रोड पर दुकान, नहीं लिया नोटिस, प्रशासन ने चस्पा किया- Badarwas News

NEWS ROOM
बदरवास।
खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास नगर से आ रही हैं कि मध्य प्रदेश सरकार के नियमों को दरकिनार कर नेशनल हाईवे पर गुजरने वाले मंत्री एवं अधिकारियों को मुंह चिढ़ाती हुई यह शराब की दुकान चर्चा का विषय बन गई क्योंकि मामला बदरवास नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 6 हाईवे से महज 20 फुट की दूरी पर संचालित हो रही थी।

उक्त दुकान के ऊपर जब जिम्मेदारों की नजर पड़ी तो दुकान संचालित होने को लेकर तरह तरह के मामले संज्ञान में आए उक्त मामले को लेकर आज NHI अधिकारी गणेश राय के द्वारा आज अपनी टीम के साथ पहुंचकर जब अंग्रेजी शराब की दुकान पर बैठे ठेकेदार को नोटिस दिया तो उसने लेने से इनकार किया उक्त नोटिस में स्पष्ट था कि 200 मीटर की दूरी पर ही यह दुकान का क्रियान्वयन किया जा सकता है लेकिन उक्त शराब ठेकेदार के द्वारा नियमों को ठेंगा दिखाते हुए हाईवे से 20 फुट की दूरी पर संचालित की जा रही थी

SDM ने किया निरीक्षण

अनुविभागीय अधिकारी बृज बिहारी श्रीवास्तव के संज्ञान में मामला आते ही उनके द्वारा शराब की दुकान पर पहुंच कर उसको संचालित किए जाने के सारे दस्तावेज मांगे एवं किसकी अनुमति से यह नियम विरुद्ध दुकान संचालित की जा रही है पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है

इनका कहना हैं
मामला संज्ञान में आते ही हमारी टीम के द्वारा नोटिस दिया गया है लेकिन उसके द्वारा नोटिस नहीं लिया तो उसकी दुकान पर चस्पा कर दिया गया है
गणेश राय,अधिकारी NHI

G-W2F7VGPV5M