Shivpuri News- पोहरी में BRCC और BAC के स्कूलों के निरीक्षण में बंद मिले दो स्कूल, इन स्कूलों का यह रहा हाल

Bhopal Samachar
पोहरी। खबर जिले के पोहरी नगर से हैं जहां डीपीसी के निर्देश पर पोहरी के बीआरसीसी रामकृष्ण शिवहरे ने बीएसी शिवदयाल शर्मा के साथ पोहरी क्षेत्र के आधा दर्जन स्कूलों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में दो स्कूल समय से पूर्व बंद पाये गये वहीं किसी स्कूल में शिक्षक अनुपस्थित मिले।

जानकारी के अनुसार निरीक्षण के समय शासकीय माध्यमिक विद्यालय जाखनौद 2 बजे शासकीय माध्यमिक विद्यालय मडखेडा 3ः15 बजे बंद पाए गए। शासकीय प्राथमिक विद्यालय जाखनौद सहराना जाखनौद एवं मडखेडा संचालित मिले। शासकीय प्राथमिक विद्यालय जाखनोद के छात्रों का शैक्षणिक स्तर संतोषजनक पाया गया।

बीआरसीसी ने शाला प्रभारी श्याम बिहारी वर्मा के कार्य की प्रशंसा की एवं अन्य शिक्षकों को शैक्षणिक स्तर बढ़ाने हेतु निर्देशित दिए। साथ अनुपस्थिति शिक्षकों एवं अनियमित रूप से उपस्थित रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई हेतु प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जाएगा।

बंद शालाओं के समस्त स्टाफ एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय मड़खेड़ा के शिक्षक मणिशंकर शर्मा, लोकेश पाराशर हस्ताक्षर कर स्कूल से नदारद मिले जबकि भानु प्रकाश पाराशर अनुपस्थित पाए गए। बीआरसीसी शिवहरे ने बताया कि लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई हेतु प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जाएगा।
G-W2F7VGPV5M