बदरवास। शासकीय माध्यमिक विद्यालय मा गणेश खेड़ा में स्कूल भवन होने के बावजूद वहां पदस्थ शिक्षिका बाहर खुले में बच्चों को पढ़ा रही हैं। शिक्षिका पर मनमानी व धमकी देने के आरोप लगाते हुए स्कूल के हेडमास्टर ने अपना वीडियो बनाकर जारी किया है।
वहीं शिक्षिका का कहना है कि स्कूल कक्षों में जानवरों के कीड़े भरे होने से बच्चों को बाहर पढ़ा रही हूं। सच्चाई जो भी हो, लेकिन शिक्षकों के इस विवाद में बच्चों की फजीहत हो रही है।
माध्यमिक विद्यालय माढ़ागणेशखेड़ा के हैडमास्टर बद्रीप्रसाद पाल ने अपना एक वीडियो बनाकर जारी किया है, जिसमें वो हाथ जोड़कर खुद को ओबीसी का बताकर शिक्षिका उमा कुशवाहा पर मनमानी करते हुए बच्चों को खुले में पढ़ाने की बात कह रहे हैं।
पाल का कहना है कि खुले में बच्चों को बैठकर पढ़ाने से सांप.कीड़े का डर बना हुआ है, जबकि स्कूल भवन मौजूद है। साथ ही वो यह भी कह रहे हैं कि यदि मैं उनसे कुछ कहता हूं तो वे झूठे मामले में फंसाने की धमकी देती हैं। हेडमास्टर ने अपना यह वीडियो बनाकर विभागीय अधिकारियों को भी भेजा है। हेड मास्टर एवं शिक्षिका के बीच चल रही इस खींचतान के बीच में बच्चे परेशान हैं।
बोलीं शिक्षिका:स्कूल भवन में इल्ली व कीड़ों से बच्चों को खतरा
विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका उमा कुशवाहा ने बताया कि स्कूल कक्षों के सामने एक बरामदा हैए जिसमें सभी तरह के जानवर आकर बैठते हैं। जानवरों में रहने वाली किल्ली व अन्य कीड़े स्कूल कक्षों में भरे पड़े हैं। उन्होंने बताया कि एक बार तो मैंने बच्चों के साथ मिलकर धुलाई भी की थी, लेकिन जानवरों का आना बंद नहीं हुआ तो उनमें से निकलने वाले कीड़ों की संख्या स्कूल कक्षों में कम नहीं हुई।
शिक्षिका ने बताया कि बच्चों के साथ.साथ हमारे पैरों में भी यह कीड़े चिपक जाते हैं, जिससे बीमार होने का खतरा भी बना हुआ है। हमने हेडमास्टर से कहा था कि स्कूल में दवा छिड़काव कर सफाई करवा दो, लेकिन उन्होंने ऐसा तो नहीं किया, बल्कि एक ग्रामीण को शराब के नशे में स्कूल भेजकर अभद्रता करवाई।
वहीं शिक्षिका का कहना है कि स्कूल कक्षों में जानवरों के कीड़े भरे होने से बच्चों को बाहर पढ़ा रही हूं। सच्चाई जो भी हो, लेकिन शिक्षकों के इस विवाद में बच्चों की फजीहत हो रही है।
माध्यमिक विद्यालय माढ़ागणेशखेड़ा के हैडमास्टर बद्रीप्रसाद पाल ने अपना एक वीडियो बनाकर जारी किया है, जिसमें वो हाथ जोड़कर खुद को ओबीसी का बताकर शिक्षिका उमा कुशवाहा पर मनमानी करते हुए बच्चों को खुले में पढ़ाने की बात कह रहे हैं।
पाल का कहना है कि खुले में बच्चों को बैठकर पढ़ाने से सांप.कीड़े का डर बना हुआ है, जबकि स्कूल भवन मौजूद है। साथ ही वो यह भी कह रहे हैं कि यदि मैं उनसे कुछ कहता हूं तो वे झूठे मामले में फंसाने की धमकी देती हैं। हेडमास्टर ने अपना यह वीडियो बनाकर विभागीय अधिकारियों को भी भेजा है। हेड मास्टर एवं शिक्षिका के बीच चल रही इस खींचतान के बीच में बच्चे परेशान हैं।
बोलीं शिक्षिका:स्कूल भवन में इल्ली व कीड़ों से बच्चों को खतरा
विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका उमा कुशवाहा ने बताया कि स्कूल कक्षों के सामने एक बरामदा हैए जिसमें सभी तरह के जानवर आकर बैठते हैं। जानवरों में रहने वाली किल्ली व अन्य कीड़े स्कूल कक्षों में भरे पड़े हैं। उन्होंने बताया कि एक बार तो मैंने बच्चों के साथ मिलकर धुलाई भी की थी, लेकिन जानवरों का आना बंद नहीं हुआ तो उनमें से निकलने वाले कीड़ों की संख्या स्कूल कक्षों में कम नहीं हुई।
शिक्षिका ने बताया कि बच्चों के साथ.साथ हमारे पैरों में भी यह कीड़े चिपक जाते हैं, जिससे बीमार होने का खतरा भी बना हुआ है। हमने हेडमास्टर से कहा था कि स्कूल में दवा छिड़काव कर सफाई करवा दो, लेकिन उन्होंने ऐसा तो नहीं किया, बल्कि एक ग्रामीण को शराब के नशे में स्कूल भेजकर अभद्रता करवाई।