पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाने की सीमा में आने वाले गांव जाखनौद से आ रही हैं जहां शौच के लिए गई विवाहिता में उसके पति ने ही उस पर जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा हैं कि विवाहिता के पति ने उसके पीठ मं बकें से लगातार 3 बार वार किए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोपी पति ने पीडिता को 70 हजार रुपए में खरीदा था। विवाहिता अपने ससुराल नही जा रही थी इस कारण गुस्साए पति ने इस वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार आज सुबह जाखनौद गांव में हेमा उम्र 22 साल पुत्री माखनलाल आदिवासी शौच करने के लिए आज सुबह 6ः30 बजे अपनी भाभी के साथ गई हुई थी। बताया जा रहा है कि हेमा का पति कालीचरण आदिवासी निवासी जौरा वही घात लगाए बैठा था,जैसे ही उस हेमा दिखी उसने धारदार हथियार से उस पर पीछे से बार कर दिया और भाग गया।
घटना की सूचना राहगीरों ने डायल 100 को दी,डायल 100 ने घायल हेमा को पोहरी के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया,जहां उसका उपचार किया जा रहा है,पुलिस ने घायल हेमा को बयान दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
हेमा को बेचा गया था कालीचरण को
इस मामले में बताया जा रहा हैं कि हेमा को उसके पिता माखनलाल आदिवासी ने 2 माह पूर्व जौरा के रहने वाले कालीचरण कुशवाह को 70 हजार रुपए में बेचा था। हेमा की कालीचरण के साथ विधिवत शादी नहीं हुई। समाज को बदनाम करने वाली धड़ीचा प्रथा के तहत उसकी शादी की गई थी। शादी के कुछ दिन बाद हेमा जब अपने मायके जाखनौद आई थी तो उसके लाने के लिए कालीचरण का छोटा भाई और भांजे आए थे।
हेमा को वह मोटरसाइकिल से लेकर वह जौरा के लिए निकले थे,बताया जा रहा है कि यह दोनों हेमा को 12 घंटे में जौरा लेकर पहुंचे थे। हेमा ने जौरा पहुंचने के बाद कई सारे आरोप लगाए थे। इस पर हेमा की ससुराल मे उसके साथ मारपीट की गई थी,मौका मिलने के बाद हेमा जौरा से भागकर अपने गांव जाखनौद आ गई।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व कालीचरण हेमा को लेने जाखनौद पहुंचा था लेकिन मारपीट और अन्य समस्याओं के कारण हेमा जौरा नहीं गई। जबसे कालीचरण कुशवाह उसी क्षेत्र में घूम रहा था और आज सुबह मौका पाकर माखनलाल ने इस वारदात को अंजाम दे दिया।