Shivpuri News- बिजली का बिल जमा नही कर रहे और नोटिस भी नही ले रहे,अब घर पर चस्पा नोटिस

Bhopal Samachar
शिवपुरी।
बिजली कंपनी द्वारा लंबे समय से बिल जमा नहीं करने वाले बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए 20 से अधिक नोटिस जारी किए हैं। यह नोटिस शिवपुरी ग्रामीण बिजली कंपनी के जेई आलोक सेन द्वारा ऐसे बकायादार उपभोक्ता इन पर 1 लाख रुपए से ज्यादा के बिल बकाया हैं और उनको कई बार मांग पत्र भेजने के बाद भी जमा नहीं कर रहे हैं। उनके लिए नोटिस जारी किए हैं। 

इसके बाद भी बिल जमा नहीं करने की स्थिति में किसान व बिजली उपभोक्ताओं की बिजली कनेक्शन लाइन काटने के साथ बिजली ट्रांसफार्मर उठाने सहित अन्य कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। जेई सेन का कहना है कि कार्रवाई से बचने के लिए कई उपभोक्ता नोटिस लेने को भी तैयार नहीं है। लेकिन हम ऐसे उपभोक्ताओं के घर के द्वार व गेट पर नोटिस चस्पा करा रहें हैं। इसके बाद उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

इन उपभोक्ताओं को जारी किए नोटिस

सीताराम पुत्र अंगद गुर्जर निवासी अर्जुन गंवा पर 5 लाख 27 हजार, प्रकाश पुत्र धासीराम जाटव निवासी चि टोरा 5 लाख 42 हजार रुपए, बाबू पुत्र रामदीन कुशवाह निवासी मामौनी 13 लाख 84 हजार 92 रुपए, गरीबा पुत्र अंता जाटव निवासी चिटौरा 7 लाख 63 हजार 919 रुपए, जगन्नाथ पुत्र भागचंद्र निवासी डोंगर 1 लाख 37 हजार 694 रुपए, बद्री प्रसाद पुत्र शयन लाला शर्मा निवासी चि टोरी 2 लाख 82 हजार 711 रुपए बकाया है।

एक लाख रुपए से अधिक बिजली बकायदारों को थमाए नोटिस

बिजली कंपनी द्वारा 20 से अधिक किसान उपभोक्ताओं को को दिए नोटिसों में ऐसे उपभोक्ता हैं, इन्होंने कई माह व वर्षों से बिजली बिल नहीं चुकाया है। जो बढ़कर अब 1 लाख से लेकर 7 लाख रुपए तक बकाया है। इसके बाद भी ये उपभोक्ता बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं। इसके चलते बिजली कंपनी द्वारा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए नोटिस जारी किए गए हैं।

जारी किए हैं नोटिस
"लंबे समय से बिजली बिल जमा नहीं करने वाले ऐसे 20 उपभोक्ता इन पर 1 लाख से 13 लाख रुपए तक की राशि के बिल बकाया हैं। उनके खिलाफ नोटिस जारी किए हैं। इसके बाद अन्य कार्रवाई की जाएगी।" 
आलोक सेन, जेई बिजली कंपनी ग्रामीण
G-W2F7VGPV5M