टपरिया में बंधी बकरियां गायब, तेंदुआ का मामला- Shivpuri News

शिवपुरी।
खबर तेंदुआ थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिरनौदा से मिल रही है। घर के अंदर बंधी 13 बकरे बकरियां को अज्ञात चोर चुरा के लिए गया। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, बकरियों की तलाश प्रारंभ कर दी है।

जानकारी के अनुसार राकेश जाटव पुत्र रघुवर जाटव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सिरनौदा ने बताया की शाम के 6 बजे अपनी बकरियों को खेत में बनी कुटिया के अंदर बंद करके वही पर बनी दूसरी टपरिया में खाना खाकर सो गया सुबह 4 बजे उठकर बकरियों को देखा तो 08 बकरा 05 बकरियां कुल 13 नग नहीं मिले जिनकी कीमत 26 हजार रुपये की है। कोई अज्ञात चोर टपरिया में से बकरा बकरियों का चुरा के लेकर गया। पुलिस ने शिकायत पर भादस के तहत धारा 457, 380 में मामला दर्ज कर लिया है।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए