SHIVPURI NEWS- प्रभारी मंत्री ने एसपी को चेतावनी दी, कार्रवाई करो या कार्रवाई के लिए तैयार रहो

Bhopal Samachar
प्रभारी मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया और पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल के बीच तनाव की स्थिति गंभीर मोड़ पर आ गई है। शिवपुरी के कलेक्टर कार्यालय में मीटिंग के दौरान प्रभारी मंत्री ने एसपी श्री राजेश चंदेल को स्पष्ट निर्देश दिया है कि या तो स्मैक, सट्टा और अवैध रेत के खिलाफ कार्रवाई करें या फिर अपने खिलाफ प्रभारी मंत्री की कार्रवाई के लिए तैयार रहें। 

उपरोक्त जानकारी प्रभारी मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने स्वयं दी। यह जानकारी देते समय उनके चेहरे पर गुस्सा साफ दिखाई दे रहा था। मीटिंग में जाने से पहले भी उन्होंने पत्रकारों से कहा था कि आज की मीटिंग का सबसे मुख्य एजेंडा स्मैक और अवैध रेत का कारोबार होगा। 

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों प्रभारी मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने शिवपुरी के कलेक्टर और एसपी के खिलाफ खुला बयान दिया था। बाद में सीएम शिवराज सिंह चौहान के हस्तक्षेप के बाद कलेक्टर के मामले में प्रभारी मंत्री नरम पड़ गए लेकिन एसपी से तनाव बढ़ता जा रहा है।
G-W2F7VGPV5M