Shivpuri News- एसपी चंदेल और शिवपुरी पुलिस प्रभारी मंत्री के टारगेट पर

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले के प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया का आज जिले का एक दिवसीय दौरा था। प्रभारी मंत्री में कलेक्ट्रेट में मीटिंग में जाने से पूर्व मीडिया से बातचीत करते हुए कहां कि आज मीटिंग में 2 बुराइयां जो जिले में व्याप्त है। उन्हें दूर करना आवश्यक है।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि शिवपुरी जिले में स्मैक बिकने के कारोबार को पुलिस का संरक्षण हैं,वही जिले में अवैध उत्खनन को पीछे भी पुलिस का हाथ है आज अधिकारियों की मीटिंग में इस बात को रखूगा, और अधिकारियों को निर्देश दूंगा कि दोनों बुराई जिले से तत्काल बंद हो,नही तो पुलिस कार्रवाई को तैयार रहे।

जैसा कि विदित है कि जिले में स्मैक खुला बिक रही हैं,लगातार स्मैक के ओवरडोज होने के कारण मौतें हो रही है। लेकिन पुलिस स्मैक के कारोबार पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। आज प्रभारी मंत्री के इस बयान के बात यह सिद्ध हो गया कि जिले में स्मैक का कारोबार पुलिस के संरक्षण में चल रहा है। एसपी शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल जिले में स्मैक के करोबार पर अंकुश नही लगा पा रहे है।
G-W2F7VGPV5M