शिवपुरी। 3 माह पूर्व हुई थी शादी अब नवविवाहिता अपनी ससुराल से गायब हो गई। सिटी कोतवाली में गायब हुई बेटी के माता पिता ने आवेदन दिया है। माता पिता ने बताया कि दामाद का फोन आया था कि आपकी बेटी यहां से मायके की कहकर निकली है,लेकिन शिवपुरी नही आई। माता पिता का कहना हैं कि बेटी को ससुरालियों ने गायब कर दिया है।
जानकारी के अनुसार कल्लू जाटव पुत्र लच्छीराम जाटव निवासी कमला गंज ने कोतवाली में आवेदन देकर बताया कि उसकी बेटी की शादी 3 माह पहले अंकुश ठाकुर पुत्र स्वर्गीय मोहन सिंह निवासी बरेली सराय उत्तरप्रदेश के साथ हुई थी कुछ समय तक तो ठीक चला लेकिन उसके बाद ससुरालीजन बेटी को प्रताड़ित करने लगे और उसकी तबीयत भी खराब हो गई।
तो ठीक से इलाज भी नहीं करा रहे थे जिसके बाद उसके पिता उसको वापस शिवपुरी मायके में ले आए और उसका इलाज कराया इसके बाद पुत्री ठीक हो गई उसके बाद पिता ने बेटी को वापस ससुराल भेज दिया लेकिन फिर से ससुरालीजन प्रताड़ना करने लगे पिता ने बताया कि आज सुबह 4 बजे उनके पास का फोन आया कि बेटी कहीं लापता हो गई हैं।
पिता ने लगाए षडयंत्र पूर्वक बेटी को गायब करने के आरोप
पिता ने बताया कि उसकी बेटी को षड्यंत्र पूर्वक गायब कर दिया गया है और वह लगातार बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे 3 माह पहले की बेटी की शादी हुई थी और ससुराली जनों ने षडयंत्र पूर्वक बेटी को गायब कर दिया है और पिता ने बेटी की वापसी की कोतवाली में गुहार लगाई हैं।