मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा तहसील क्षेत्र में एक युवक अपनी नवविवाहिता पत्नी को मायके छोड़ गया। उसका कहना है कि दहेज में 11.50 लाख रुपए देने की बात हुई थी लेकिन शादी के समय लड़की के पिता ने 05.11 लाखों रुपए दिए और बाकी पैसे बाद में देने के लिए कहा। दूसरी किस्त अब तक नहीं मिली है। जब तक नहीं मिलेगी तब तक लड़की मायके में रहेगी।
फरियादी रेखा उम्र 22 साल पुत्री राकेश बघेल निवासी खडदेरा ने पिता के संग सीहोर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रेखा बघेल का कहना है कि मोनू पुत्र दिल्लीराम बघेल से 19 अप्रैल 2022 को शादी हुई थी। शादी के वक्त पिता ने दहेज में स्विफ्ट कार, सोने.चांदी के आभूषण 5.11 लाख रु कैश व गृहस्थी का सारा सामान दिया था। मायके पहुंची तो पति सोनू, ननद अनीता, जेठ मुरारी, जिठानी प्रीति प्रताड़ित करने लगे। कहने लगे कि तुम्हारे पिता ने दहेज में 5 लाख रु कैश कम दिया है।
चारों मिलकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। लेकिन इस बारे में पिता को कुछ नहीं बताया। पति मोनू बघेल ने उसकी 26 अगस्त को मारपीट की और मायके खडदेरा छोड़ गया। पिता से कहा कि दहेज में पांच लाख रुपए नहीं दोगे तो तुम्हारी लड़की को नहीं ले जाऊंगा। रेखा का कहना है कि पति ने उसके दस्तावेज भी रख लिए हैं।