शिवपुरी। शिवपुरी जिले के CMHO डाॅ पवन जैन का शुक्रवार को भिंड के उमरी न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ हैं। इस गिरफ्तारी वांरट को लेकर सीएमएचओ आफिस सहित स्वास्थ्य अमले में चर्चाए गर्म रही।
इस मामले में CMHO डाॅ पवन जैन ने बताया की यह वारंट एक मामले में गवाही के लिए जारी हुआ था। जब उनसे पूछा गया कि आप न्यायालय में गवाही के लिए पूर्व में लगी तारिखो पर क्यो नही गए होगें,इस कारण ही यह वारंट जारी हुआ हैं।
इस पर डाॅ पवन जैन का कहना हैं कि में प्रत्येक तारिख पर गया हूं लेकिन पेडिंग केसो को न्यायालय पर जल्द ही निबटाने का दबाव रहता है,संभवत इस कारण ही वारंट जारी किया गया होगा। इस मामले की आगामी तारिख 30 सितंबर हैं।