SHIVPURI को पर्यटन के नाम पर चवन्नी नहीं मिली, सबको 1-1 करोड रुपए दिए गए

Bhopal Samachar
पिछले 50 साल से शिवपुरी के नागरिकों को सपने दिखाए जा रहे हैं। NFL आएगा तो विकास होगा, खदाने खुलेंगी तो विकास होगा, सिंध के पानी से विकास होगा, मेडिकल कॉलेज से विकास होगा और अब पर्यटन बढ़ेगा शिवपुरी का विकास होगा। जबकि असलियत यह है कि पर्यटन के सरकारी कागजों में शिवपुरी का नाम तक नहीं है। मध्य प्रदेश के 13 स्थानीय निकायों को पर्यटन विकास के लिए 13 करोड रुपए दिए गए शिवपुरी को 13 पैसे नहीं मिले।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया है कि प्रमुख पर्यटन केंद्र वाले 13 नगरीय निकायों को पर्यटक सुविधाएँ बढ़ाने  तथा अधो-संरचना विकास के लिए एक-एक करोड़ रूपए का विशेष अनुदान स्वीकृत किया गया है। मंत्री श्री सिंह ने बताया है कि विशेष अनुदान नगरपालिक निगम बुरहानपुर, नगर पालिका परिषद मैहर, चंदेरी, पन्ना और नगर परिषद ओरछा, ओंकारेश्वर, अमरकंटक, चित्रकूट, साँची, खजुराहो, मांडू, महेश्वर तथा भेड़ाघाट को मिलेगा।
G-W2F7VGPV5M