प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में EWS के पासिंग मार्क्स घटाकर 50% किए- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल शिक्षा के भर्ती नियम.2018 में अनारक्षित प्रवर्ग के कमजोर वर्ग के लिये प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के उत्तीर्ण अंक 60 प्रतिशत से घटाकर 50 प्रतिशत कर दिये हैं। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संशोधन की कार्यवाही प्रचलन में है।

आयुक्त लोक शिक्षण अभय वर्मा ने बताया कि इस संशोधन अनुसार परीक्षा परिणाम तैयार कर भर्ती की कार्यवाही अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से शुरू की जायेगी। प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिये स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संयुक्त काउंसलिंग की जायेगी। स्कूल शिक्षा विभाग के 7 हजार 429 और जनजातीय कार्य विभाग के 11 हजार 98ए इस प्रकार कुल 18 हजार 527 पदों पर एक साथ भर्ती की जायेगी।
G-W2F7VGPV5M