20 वर्षीय युवती का अपहरण: बंधक बना कर रात भर बलात्कार, 3 पर FIR- Pichhore News

पिछोर।
खबर जिले के पिछोर विधानसभा में आने वाले थाने खनियाधाना से आ रही है कि थाना क्षेत्र में 20 साल की युवती को 3 युवको ने अपहरण कर लिया और खेतो में ले जाकर उसे बंधक बनाकर उसके साथ रात भर बलात्कार किया,दूसरे दिन उसे खनियाधाना छोड़ गए। पीड़िता अपने गांव पहुंची और परिजनों के साथ आकर बुधवार को युवको पर मामला दर्ज कराया।

जानकारी के अनुसार 20 साल की युवती सोमवार को खनियाधाना आई थी। खनियाधाना में आरोपी धर्मेंद्र यादव' प्रकाश आदिवासी और राजवीर पाल उसे जबरन अगवा करके बाइक से संग ले गए। खेतों में ले जाकर युवती से तीनों ने बलात्कार किया। युवती को रात भर रोककर रखा और मंगलवार को खनियांधाना में छोड़कर भाग गए।

पीड़िता अपने गांव सिलापुर पहुंची और परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद बुधवार को खनियाधाना थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ अपहरण, बंधक बनाने और बलात्कार का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी हैं।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए