Shivpuri News- SBI के योनो एप को कर था मनोज अपटेड,खाते से उड गए 28 हजार

Bhopal Samachar
शिवपुरी। फरियादी मनोज पुत्र कैलाश चंद्र जैन निवासी खेड़ापति कॉलोनी शिवपुरी के बैंक खाते से 28 हजार रूपए किसी अज्ञात ठग ने ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन कर उड़ा दिए हैं। एसबीआई के कथित योनो एप पर पैन कार्ड अपडेट करने के दौरान खाते से 28 हजार रूपए की राशि निकल गई।

फरियादी मनोज जैन ने बताया कि उसका एसबीआई का योनो एप 2 माह पहले बंद हो गया था। उस एप को वापिस चालू कराने के लिए वह एसबीआई शाखा गुरुद्वारा गया। लेकिन वहां महिला कर्मचारी नहीं थीं और भीड़ अधिक होने के कारण मैं वापिस लौट आया। 30 जुलाई को मेरे मोबाइल पर मैसेज आया कि आपका एप बंद हो रहा है। इसलिए पैन कार्ड अपडेट कर दें। मैसेज के साथ लिंक आई।

जिस पर मैंने क्लिक किया तो बिल्कुल एसबीआई जैसी लॉगइन दिखी। एसबीआई के धोखे में लिंक पर इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड डाला। पासवर्ड डालते ही पैन कार्ड का ऑप्शन आया। ओटीपी आते ही सबमिट कर दी। दूसरी ओटीपी आने का मैसेज आया। इसी बीच खाते से 28 हजार रूपए कटने का मैसेज आ गया। खाते में अब कुल 136 रूपए शेष रह गए हैं।
G-W2F7VGPV5M