Shivpuri News- माँ तुझे प्रणाम योजना: 15 से 25 वर्ष की आयु तक के स्टूडेंट ले सकते है भाग, यह है शर्त

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शासन, खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा विगत वर्षों से भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों से प्रदेश के युवाओं को अवगत कराने के उद्देश्य से मां तुझे प्रणाम योजना संचालित की जा रही है। योजना के अंतर्गत युवाओं को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराया जाता है, जिससे युवाओं को राष्ट्र के प्रति समर्पण, नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन दिया जा सके। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2022 को शाम 5 बजे तक रखी गई है।

मां तुझे प्रणाम योजनांतर्गत जिले के विकासखण्ड स्तर से चयन प्रक्रिया में 10 युवाओं ;05 युवक एवं 05 युवतियों का चयन प्रत्येक विकासखण्ड स्तर से 01 एनसीसी, 01 एनएसएस, 01 खिलाड़ी, 01 मेधावी छात्र, 01 स्काउट क्षेत्र एवं इसी मान से युवतियां का चयन किया जाना है। मां तुझे प्रणाम योजना में वही युवक सम्मिलित हो सकते है जिनकी आयु 15 से 25 वर्ष तक ;दिनांक 31.08.2022 तक हो का चयन किया जाएगा। प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर उपरोक्त क्षेत्र से 05 युवक एवं 05 युवतियों का चयन किया जाएगा।

जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा संचालित उक्त योजना से जिले के युवको को देश की सुरक्षा व्यवस्था में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात सैनिकों की सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत होने का यह सुनहारा अवसर प्राप्त होता है।

जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने स्कूल एवं महाविद्यालय के प्राचार्य व एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाईड, जिला क्रीडा अधिकारी से अपील की है कि आपके विद्यालय एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत है ऐसे युवक एवे युवतियों जो एनसीसी, एनएसएस, खिलाड़ी, मेधावी छात्र तथा स्काउट क्षेत्र के युवक एवं युवतियां को अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित कराने हेतु प्रोत्साहित करें, जो युवक मां तुझे प्रणाम योजनांतर्गत आवेदन पत्र प्रस्तुत करना चाहते है उन्हें निम्न अर्हताये पूर्ण करना अनिवार्य है।

मां तुझे प्रणाम योजनांतर्गत आवेदन करने वालो युवाओं को आवेदन पत्र के साथ निम्नानुसार दस्तावेज आवश्यक रूप से संलग्न करना अनिवार्य होगा। आवेदन के लिए आवेदक को विकासखण्ड का मूल निवासी अथवा आधार कार्ड लगाना आवश्यक है। जन्म प्रमाण पत्र अथवा अंक सूची जिसमें जन्म तिथि अंकित हो। अंतिम कक्षा अथवा कॉलेज की अंक सूची संलग्न करें। गतिविधियां . एनसीसीए एनएसएसए खेलए मैधावीए स्काउट का प्रमाण पत्र एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति संलग्न करें।