सरकारी स्कूल के कमरे की छत गिरी, शुक्र है, बच्चे मैदान में थे- kolaras news

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा की रन्नौद अंतर्गत शासकीय स्कूल गोदावरी के एक कमरे की छत बीते रोज बारिश के दौरान नीचे गिर गई। बताया जा रहा है कि इस स्कूल के निर्माण गुणवत्ता और मानकों की अनदेखी की गई थी और बिना लेआउट के ही छत पर बिना टेक्निक के पानी की टंकी का निर्माण कर दिया 

जिसका वजन छत झेल न सकी,इस कारण स्कूल की छत गिर गई। इस हादसे में सुखद पहलू यह रहा कि जिस समय यह घटना घटी उस समय स्कूल का शिक्षक बच्चों को मैदान में बिठाकर पढा रहे थे।

स्कूल प्रभारी बद्री प्रसाद लोधी ने बताया कि हमने पर पानी की टंकी निर्माण करने से मना किया था। लेकिन स्कूल का निर्माण कर रहे ठेकेदार ने जबरन यह टंकी बनवा दी। लगातार बारिश और पानी की टंकी में से पानी रिसने के कारण यह छत टूट गई। इस मामले मेें शिक्षकों का कहना है कि अगर घटना के समय बच्चे स्कूल के अंदर होते यह हादसा बड़ा भी हो सकता था।

कुछ दिन पूर्व शासकीय माध्यमिक विद्यालय माढा गणेशखेडा में भी दीवार अधिक बारिश के कारण गिर गई थी। कुल मिलाकर ग्रामीण अंचल के स्कूलों में गुणवत्ताहीन निर्माण हुआ है और इसके हमे उदाहरण भी देखने को मिल रहे हैं।








G-W2F7VGPV5M