kolaras News- युवक गड्ढे में डूबा: सड़क निर्माण के समय मिट्टी निकालने खोदा था

कोलारस। खबर कोलारस अनुविभाग में आने वाले गोरा कस्बे से आ रही हैं कि गोरा कस्बे में निवास करने वाला एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई,युवक सड़क किनारे बने हुए गड्ढे में नहा रहा था। युवक के डूबने के बाद उसकी लाश नहीं मिली हैं,प्रशासन का रेस्क्यू जारी हैं,बताया जा रहा हैं कि उक्त गढडा सड़क निर्माण करते समय सडक बनाने वाली कंपनी ने मिट्टी निकालने के लिए खोदा गया था।

जानकारी के अनुसार चरणदास उम्र 25 साल‎ पुत्र रामदयाल जाटव निवासी गोरा कस्बा‎ बुधवार की शाम करीब 5 बजे फोरलेन‎ सड़क किनारे गड्ढे में नहाने चला गया।‎ बताया जा रहा है कि 15 फीट गहरे गड्ढे में‎ चरणदास डूब गया। उसके कपड़े ऊपर ही‎ रखे मिले हैं। इस दौरान दूसरे लोग भी नहा‎ रहे थे। सूचना पर तहसीलदार और‎ कोलारस थाना पुलिस मौके पहुंची।‎ एसडीईआरएफ को बुलाकर रेस्क्यू किया‎ जा रहा है। देर रात तक युवक का पता नहीं‎ चल सका था।‎

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए