घर में लहरा रहे थे गांजे के पौधे पुलिस ने किए जब्त एक गिरफ्तार- khaniyadhana News

खनियाधाना। खबर खनियाधाना के पचरा गांव से मिल रही है। गांव रहने वाले युवक अपने घर में बने बिना छत के कमरे में गांजे की खेती लगा रखी थी, जिसकी सूचना खानियाधान पुलिस को लगी । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर से गांजे की फसल को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर के जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार ग्राम पचरा निवासी मंगल सिंह पुत्र दरयााब सिंह यादव घर में बने बिना छत के कमरे में गांजे की खेती कर रहा था। सूचना पर मौके पर खनियाधाना पुलिस पहुंची तो उन्हें मंगल सिंह के घर की आंगन में बिने बिना छत के कमरे में गांजे की फसल लहराती मिली। पुलिस ने गांजे के पौधे को जप्त कर गिना तो 45 गांजे के पौधे थे जिसका वजन 10 किलो से भी ज्यादा था।

खनियाधाना पुलिस ने आरोपी मंगल सिंह पुत्र दरयाब सिंह यादव को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए पिछोर न्यायालय में पेश किया जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए