CM राइज व मॉडल स्कूलों के निरीक्षण में‎ 32 शिक्षक, 2 बाबू व 3 भृत्य गैरहाजिर मिले‎- kolaras news

Bhopal Samachar
शिवपुरी‎। कोलारस और बदरवास ब्लॉक में संचालित‎ सीएम राइज और मॉडल स्कूलों का शनिवार‎ को जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी ने औचक‎ निरीक्षण किया। स्कूलों में छात्र.छात्राएं तो‎ उपस्थित मिले, लेकिन शिक्षक गैर हाजिर थे।‎ लगभग 12 स्कूलों के निरीक्षण में 32 शिक्षक, 2 बाबू और 3 भृत्य गैरहाजिर पाए गए हैं।‎ डीईओ ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया‎ है।

सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का अंदाजा डीईओ‎ के निरीक्षण से साफ लगाया जा सकता है।‎ जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने‎ बताया कि 3 दिन से गैरहाजिर शिक्षकों व अन्य‎ के खिलाफ वेतन काटने व वेतन वृद्धि रोकने‎ की कार्रवाई की जाएगी।‎ जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने‎ एपीसी राजा बाबू आर्य के संग शनिवार को‎ सीएम राइस स्कूल बदरवास का औचक‎ निरीक्षण किया तो छात्र.छात्राएं तो मिले लेकिन,‎ शिक्षक राकेश शर्मा, भारती साहू व अरविंद‎ शर्मा, शिक्षक प्रदीप जैन, ममता सोनी, बृजेश‎ वर्मा, नरेंद्र जाटव व बाबू जगदीश बाथम सहित‎ दो भृत्य गैरहाजिर मिले।

वहीं एकीकृत मिडिल‎ स्कूल बदरवास में शिक्षिका ज्योति सोनी,‎ सहायक शिक्षक पीके गोयल व नरेंद्र कुमार‎ सहित एक भृत्य अनुपस्थित था। जबकि सीएम‎ राइज के एकीकृत प्राइमरी स्कूल बदरवास में‎ सहायक शिक्षक रामदुलारी रघुवंशी, प्राथमिक‎ शिक्षक गायत्री शर्मा, रीना रघुवंशी व रितु भार्गव‎ नदारद मिलीं।

गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल‎ बदरवास में शिक्षक चंपालाल कुशवाह व‎ शशिकला राठौरए शिक्षक श्रीकृष्ण सुमन‎ गैरहाजिर मिले। हायर सेकेंडरी स्कूल लुकवासा‎ के निरीक्षण में डीईओ को प्रभारी प्राचार्य कृष्णा‎ सोनीए शिक्षक हरीश ओझा व निहाल अहमद‎ गैरहाजिर मिले। जबकि मिडिल स्कूल लुकवासा‎ में प्रीति शर्मा व माधवी श्रीवास्तव अनुपस्थित‎ थीं। हाई स्कूल बूढाडोंगर में मूल्यांकन के चलते‎ 2 शिक्षक मौजूद नहीं थे।‎