पति के मौत के गम में विवाहिता फंदे पर लटकी, युवक बिजली के खंभे पर चढा,मौत- karera news

करैरा। खबर जिले के करैरा विधानसभा में आने वाले दिनारा थाना क्षेत्र से आ रही हैं कि थाना क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी,वही एक 20 वर्षीय युवक की लापरवाही उसकी जान की दुश्मन बन गई,अपने घर की लाइट सुधारने के लिए वह बिजली के खंभे पर चढ गया। जिससे उसे करंट लग गया जिससे उसकी मौत हो गइ।

जानकारी के‎ मुताबिक रेखा उम्र 26 साल पुत्र स्वः उदयसिंह परिहार निवासी तिहाई‎ बडेरा ने रविवार को दुपट्टे से‎ फांसी लगा ली। सूचना पर‎ दिनारा थाना पुलिस पहुंची।‎ परिजनों ने बताया कि आठ माह‎ पहले पति उदयसिंह की बीमारी‎ के चलते मौत हो गई। उसके बाद‎ रेखा परिहार मायके रह रही थी।‎

वही दिनारा थाना अंतर्गत आने वाले गाँव डामरौन कला मे रहने वाले अजय उम्र 26 साल रज्जन राय की घर की बिजली नही आ रही थी,अजय ने खंभे पर नशेनी लगाकर बिजली के खंभे पर चढ और बिजली सही करने का प्रयास करने लगा,जिससे वह करंट की चपेट में आ गया और नीचे गिर गया। परिजन उसे झांसी अस्पताल इलाज के लिए लेकर गए,लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। दिनारा पुलिस ने इस मामले में शव का पीएम कराकर जांच शुरू कर दी है। 

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए