Badarwas News- एयरटेल के टावर की 24 बैटरी गायब, चोरी का मामला दर्ज

बदरवास। खबर बदरवास कस्बे के आने वाले ग्राम बारई से मिल रही है। गांव में एयरटेल टावर पर लगी 24 बैटरियां चोरी हो गई पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार बदरवास के बारई गांव में लगे एयरटेल मोबाइल टॉवर से अज्ञात चोर वहां लगी 24 बैटरियां चोरी कर ले गई। जिसकी शिकायत कंपनी के  टेक्नीशियन आकाश पुत्र उमेश शर्मा निवासी लहार भिंड और इंडस टॉवर कंपनी के सुपरवाइजर प्रवीण सोनी ने थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि की धारा 457 , 380 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

फरियादी टेक्नीशियन आकाश शर्मा ने सुपरवाईजर प्रवीण सोनी के साथ थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि एयरटेल कंपनी का टावर बारई गांव में  लगा हुआ है। जिसमें अमरराजा कंपनी की 24 बेटियां लगी हुई थी। जिसका निरीक्षण करने वह 30 जुलाई को आए थे। जहां सभी बैटरियां टावर में लगी हुई थीं। लेकिन 31 जुलाई की रात करीब 9 बजे वह पुनरू टावर चेक करने पहुंचे तो वहां लगी सभी 24 बैटरियां गायब थीं। जिन्हें कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।  

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए