बदरवास। बदरवास नगर में पुराने एनएच.3 किनारे ज्वैलर्स की दुकान से एक युवक सोने की अंगूठियां चुराकर भाग गया। लेकिन भीड़ ने भागते वक्त धर दबोचा और खूब खातिरदारी कर दी। जम अंगूठियां नहीं मिलीं तो कपड़े उतार दिए और अंडरवियर में छिपाई अंगूठियां बरामद कर लीं। युवक काे पुलिस के हवाले कर दिया। ज्वैलर्स ने थाने में आवेदन दे दिया है।
जानकारी के मुताबिक लक्ष्मीनारायण हरनारायण की लाल चौक स्टेट बैंक के पास ज्वैलरी की दुकान है। सोमवार की शाम 5 बजे युवक दुकान पर आया और सोने की 10-12 अंगूठियां चुराकर भाग गया। लेकिन भीड़ ने युवक को धर दबोचा। युवक छोटा पुत्र बलवीर यादव की लोगों ने जमकर मारपीट कर दी। फिर जेबों से अंगूठियां नहीं मिलीं तो कपड़े उतार दिए।
युवक ने अंडरवियर में अंगूठियां छुपाकर रख ली थीं। ज्वैलर्स को अंगूठियां वापस मिल गईं। इधर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। ज्वैलर्स ने पुलिस थाने में आवेदन दे दिया है। पुलिस जांच करके कार्रवाई की बात कह रही है। बताया जा रहा है कि युवक नशे की हालत में था।