बिजली विजिलेंस की छापेमारी कार्यवाही, 26 लोगों पर मामला दर्ज, लोगो ने किए प्रतिष्ठान बंद- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। बिजली कंपनी द्वारा बुधवार सुबह 11 बजे से शाम 5.30 बजे तक बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान बिजली कंपनी द्वारा पांच टीम गठित कर ग्राम नयागांव, लालकोठी, भटनावर रोड, श्योपुर रोड सहित पोहरी नगर में एक साथ छापामार कार्रवाई की गई। इसमें बिजली टीम को सर्विस लाइन में कट कर व सीधे ट्रांसफार्मर सहित लाइन से कुंडी डालकर बिजली चोरी करते हुए 26 लोग मिले।

इनके खिलाफ बिजली कंपनी के अधिकारियों द्वारा बिजली चोरी के प्रकरण दर्ज किए हैं। बिजली कंपनी के डीई नितिन डोंगरे ने बताया कि बिजली के खिलाफ समय.समय पर व शिकायत मिलने पर ये छापामार कार्रवाई की जाती है। इसी के चलते हमने बुधवार को पोहरी क्षेत्र में पांच टीम गठित कर बिजली चोरी की हकीकत जानी तो लोग सीधे लाइन से कुंडी डालकर बिजली चोरी करते हुए पाए गए।

डोंगरे के अनुसार 26 बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ बिजली चोरी के केस दर्ज कर अन्य उपभोक्ताओं को बिजली चोरी नहीं करने की समझाई दी गई है। खासबात यह रही कि बिजली कंपनी की छापामार कार्रवाई को देख कई उपभोक्ता अपने प्रतिष्ठानों को बंदकर भाग खड़े हुए तो कई ने बिजली टीम पहुंचने से पहले ही अपने कुंडी आदि हटा ली गई। इससे उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो सकी है।

पांच टीमों ने की एक साथ छापामार कार्रवाई

बिजली कंपनी के जेई राहुल आर्य के अनुसार बिजली कंपनी के उप महाप्रबंधक नितिन डोंगरे व एई बीसी अग्रवाल द्वारा पांच टीम गठित कर गांव सहित नगर में एक साथ छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ न केवल उनके कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई। बल्कि उनके खिलाफ बिजली चोरी के केस भी बनाए गए हैं।

बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ इसी प्रकार छापामार कार्रवाई की जाएगी। इससे बिजली चोरी पर विराम लग सके।

बिजली टीम देख प्रतिष्ठान बंद कर भागे लोग

बिजली कंपनी द्वारा एक साथ गांव सहित नगर में छापामार कार्रवाई करते हुए आस.पास के लोग अपने दुकान व प्रतिष्ठान बंद कर भाग खड़े हुए। इससे कार्रवाई की जद से बच सके। वहीं कही लोगों द्वारा सर्विस लाइन की कट की जगह टेप आदि लगाकर दुरुस्त कर बिजली चोरी के केस से बचने के प्रयास करते हुए नजर आए फिर भी बिजली कंपनी के अधिकारियों द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

इस मौके पर डीई नितिन डोंगरे, एई बीसी अग्रवाल, रविकांत चौहान, मनोज दुबे, मनमोहन जाट, नरोत्तम जाटव, राहुल आर्य सहित अन्य बिजली कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे।

पांच टीमों ने की कार्रवाई और केस दर्ज किए

हमने पांच टीम गठित कर पोहरी में कार्रवाई की गई, इस दौरान 26 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी के केस दर्ज किए गए हैं। .
नितिन डोंगेर, उप महाप्रबंधक बिजली कंपनी शिवपुरी
G-W2F7VGPV5M