शासकीय मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के रेसीडेंट डॉक्टर की सेवाएं समाप्त, इलाज नही करने का आरोप- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शासकीय मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के सर्जरी विभाग के सीनियर रेसीडेंट डॉक्टर की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष ने 21 जून को डीन को लेटर लिखा था कि डॉ राजकुमार सिंह जाट का कार्य संतोषप्रद नहीं है। जिम्मेदारी का पालन ठीक से नहीं करते, इनका व्यवहार साथी स्टाफ के प्रति ठीक नहीं है। वरिष्ठ अधिकारियों के आकस्मिक अवलोकन में भी अनुपस्थित मिलने पर स्पष्टीकरण भी संतोषप्रद नहीं दिया।

बिना किसी पूर्व सूचना के विभाग व अस्पताल से गैर हाजिर रहे। इस कारण मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा। विभागाध्यक्ष डॉ अनंत राखुंडे की अनुशंसा पर कॉलेज डीन ने डॉ राजकुमार की सेवाएं समाप्त कर दी हैं।

इस मामले में डॉ राजकुमार का कहना है कि षड्यंत्र के तहत उन्हें हटाया है। हटाने से पहले एक माह का नोटिस तक नहीं दिया। एकाएक सेवाएं समाप्त कर दीं। इसलिए वह कोर्ट की शरण में जाएंगे। वहीं डीन डॉ केबी वर्मा का कहना है कि शिकायतों व लापरवाही के आधार पर ही डॉ राजकुमार जाटव की सेवाएं समाप्त की गईं हैं।
G-W2F7VGPV5M