Shivpuri News- अपना मोबाइल नंबर बिजली कंपनी में दर्ज कराए, SMS से बिल, रीडिंग और पाए अन्य सुविधाएं

Bhopal Samachar
शिवपुरी। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कंपनी कार्यक्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है वे अपने मोबाइल नंबर को कंपनी की बिलिंग प्रणाली में पंजीकृत कराएं और अनेक सुविधाओं का लाभ उठाएं।

कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं, जिनके मोबाइल नंबर कंपनी की बिलिंग प्रणाली में दर्ज है, को बिजली बिल एवं रीडिंग की जानकारी के साथ ही विद्युत संबंधी अन्य जरूरी सूचनाएँ एवं जानकारी एसएमएस से प्रेषित की जा रही हैं।

कंपनी ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे कंपनी की वेबसाइट ortal.mpcz.in अथवा घर के नजदीक बिजली कार्यालय में जाकर अपना मोबाइल नंबर बिलिंग प्रणाली में दर्ज कराएं और सुविधाओं का लाभ लें। मीटर रीडर के द्वारा भी रीडिंग दर्ज करने के दौरान मोबाइल नंबर दर्ज किए जा रहे हैं।

मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराने के फायदे

बिजली बिल एवं रीडिंग की जानकारी मिलेगी। बिल जमा करने का एसएमएस आयेगा। बिजली योजनाओं की जानकारी मिलेगी। बिल की जानकारी मोबाइल पर एसएमएस से मिलेगी। रख-रखाव के लिए बिजली बंद होने की सूचना मिलेगी। उपभोक्ता हित की अन्य जरूरी सूचनाएँ मिलेंगी। अंतिम देय तिथि की जानकारी मिलने से बिजली बिलों का समय पर भुगतान सुनिश्चित होगा। पंजीकृत मोबाइल से विद्युत समस्या की शिकायत दर्ज करने पर मात्र आधा मिनिट में ही शिकायत दर्ज हो जाएगी।
G-W2F7VGPV5M