शिवपुरी। शिवपुरी जिले की खनियाधाना जनपद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ। जिसमें जनपद पंचायत अध्यक्ष की सीट की लड़ाई में कांग्रेस ने भाजपा को मात देते हुए अपने प्रत्याशी को विजय श्री दिलवा दी। कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी बनाई गईं अनिता लोधी को 16 मत प्राप्त हुए। वहीं, भाजपा की ओर से प्रत्याशी बने अजय प्रताप को 9 मत प्राप्त हुए।
खनियाधाना जनपद की अध्यक्ष पद की कुर्सी पर कब्जा जमाने के लिए भाजपा सहित कांग्रेस ने अपनी ताकत झोंक रखी थी, जिसमें कांग्रेस से पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू ने ऐसे प्रत्याशी के नाम पर सहमति जताई, जिसके पास अपने कई जनपद सदस्य थे। इसी की बदौलत खनियाधाना जनपद पंचायत अध्यक्ष की सीट सत्ताधारी दल के खेमे से खींचने में कांग्रेस कामयाब रही।
कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए