Badarwas News- भगवामय हुई जनपद अध्यक्ष की कुर्सी: मुकाबला था भाजपा से भाजपा का

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में आज बदरवास जनपद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर मतदान हुआ, हालांकि मतदान के लिए जनपद सदस्यों को पहुंचने में थोड़ी देर लगी, जिसके बाद मतदान हुआ। जहां बदरवास जनपद के अध्यक्ष की सीट पर भाजपा ने कब्जा कर लिया।

बदरवास जनपद अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में मीराबाई परिहार को जनपद अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुई। मीराबाई परिहार ने बदरवास जनपद के वार्ड क्रमांक 7 से जनपद सदस्य का चुनाव लड़ा था। जिसके बाद आज मतदान हुआए जहां मीराबाई परिहार को 14 मत मिलें,वहीं उनकी प्रतिद्वंद्वी मुन्नी बाई को 9 मत मिले।

किए गए मतदान में एक मत रिजेक्ट हुआ, इसके अतिरिक्त बदरवास जनपद के वार्ड क्रमांक 20 से चुनी गईं जनपद सदस्य मतदान करने ही नहीं पहुंची।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए