आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिला प्रशासन उतरा सड़कों पर, की चालानी कार्यवाही- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। नगरीय निकाय चुनावों के तहत आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। जिले मे आचार संहिता लागू होते ही जिला प्रशासन भी एक्टिव हो गया है। जिसके चलते कल देर शाम शिवपुरी जिला प्रशासन सड़कों पर उतरा और अवैध पोस्टर बैनर, अवैध अतिक्रमण एवं स्वच्छता को लेकर कार्यवाही की गई। कई दुकानदारों के चालान भी काटे गए।

कल जिला प्रशासन देर शाम सड़कों पर उतरा और शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक शहर के मुख्य मार्गों पर कार्यवाही की। इस क्रम मे नेताओं की गाड़ियों से झंडे और पदनामों को हटाया गया। साथ ही शहर के मुख्य मार्गों का निरीक्षण किया गया। शहर में लगे अवैध पोस्टर, बैनर को हटाया गया। कई दुकानदारों ने अपनी दुकान के बाहर अवैध अतिक्रमण किया हुआ था जिनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। इसके अलावा अपने दुकानों के बाहर गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध भी चालानी कार्यवाही की गई।
G-W2F7VGPV5M