जिले के मतदान केंद्रों की निगरानी हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों नियुक्त- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने प्रथम चरण में होने वाले जनपद पंचायत खनियाधाना एवं बदरवास क्षेत्रांतर्गत होने वाले 25 जून को मतदान दिवस पर कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों को संबंधित पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त मतदान केन्द्रों के लिए नियुक्त किया गया है।

प्रथम चरण में होने वाले मतदान को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए रन्नौद थाना क्षेत्र में एसडीएम शिवपुरी श्री गणेश जयसवाल, नायब तहसीलदार शिवपुरी श्री आर.के.जोशी को नियुक्त किया गया है। इंदार थाना क्षेत्रांतर्गत तहसीलदार शिवपुरी नरेश चन्द्र गुप्ता, प्रभारी तहसीलदार रन्नौद अरूण गुर्जर, थाना बदरवास क्षेत्रांतर्गत प्रभारी तहसीलदार बदरवास श्री प्रदीप भार्गव, नायब तहसीलदार पिछोर पवन चंदेलिया, बामौरकलां थानांतर्गत एसडीएम पोहरी राजन बी नाडिया, प्रभारी तहसीलदार करैरा दिनेश चौरसिया, मायापुर थाना क्षेत्रांतर्गत एसडीएम करैरा दिनेश चन्द्र शुक्ला, नायब तहसीलदार पोहरी विजय शर्मा, थाना खनियांधाना क्षेत्रांतर्गत प्रभारी तहसीलदार खनियांधाना सुधाकर तिवारी, प्रभारी तहसीलदार बैराड़ सुनील कुमार प्रभास तथा पिछोर थाना क्षेत्रांतर्गत प्रभारी एसडीएम पिछोर अखिलेश शर्मा एवं नायब तहसीलदार पिछोर कु.ज्योति लाक्षाकार को नियुक्त किया गया है। उक्त अधिकारी थाना क्षेत्र में सतत भ्रमण कर मतदान केन्द्रों की निगरानी करेंगे।
G-W2F7VGPV5M