बारिश के आने के बाद भी बंद नहीं हो रही कटौती,कल इस क्षेत्र की बिजली रहेगी गुल- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले में बीते दो माह से बिजली विभाग मेंटेनेंस के नाम पर बिजली की जमकर कटौती कर रहा है। जिले में हालात यह है कि तोडी सी बारिश होते ही विभाग बिजली सप्लाई बंद कर रहा है। फिर मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती को लेकर अब लोग विभाग पर सबाल खडे करने लगे कि अगर कटौती करनी ही थी तो फिर गर्मी में क्यों परेशान किया।

परंतु लोगों के उठते सबालों के बीच भी विभाग की कटौती थमने का नाम नहीं ले रही। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही. नोहरीकलां, भैंसाना एवं रोनाखेड़ी फीडर पर 20 जून को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त 33 के.व्ही. नोहरीकलां, भैंसाना एवं रोनाखेड़ी फीडर के बंद रहने से आज प्रातः 08 बजे से शाम 6 बजे तक 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र नोहरीकलां से जुड़े समस्त क्षेत्र, 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र भैंसाना एवं झिरी से जुड़े समस्त क्षेत्र तथा 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र रोनाखेड़ी से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
G-W2F7VGPV5M