Shivpuri News- स्कूलों का समय सुबह की पाली में करने कर्मचारी कांग्रेस ने डीईओ सौंपा ज्ञापन

Bhopal Samachar
शिवपुरी। भीषण गर्मी में म.प्र. शासन द्वारा विद्यालयों का समय दोपहर की पाली में किए जाने से कर्मचारी संगठनों में रोष की स्थिति बनी हुई, आज मप्र. कर्मचारी कांग्रेस द्वारा एक ज्ञापन जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपकर स्कूलों का समय सुबह की पाली में किए जाने की मांग की है।

कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नगेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि भरी गर्मी में म.प्र. सरकार ने बेतुका आदेश जारी कर शिक्षकों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है, एक भीषण गर्मी से जहां पूरा प्रदेश परेशान है वहीं शिक्षकों को ऐसे स्कूलों में दोपहर में बुलाया जा रहा है जहां न तो बिजली और न ही पीने का पानी है।
0
अधिकांश स्कूलों की बिल्डिंग भी क्षतिग्रस्त हैं। श्री रघुवंशी ने जिला कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी से मांग की कि वे इस सम्बन्ध शासन स्तर पर पत्राचार कर विद्यालयों का समय सुबह की पाली में किया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बिजली, पानी, पंखों की व्यवस्था न होने से शिक्षक लगातार परेशान हो रहे हैं, ऐसे में शिक्षकों के बीमार होने की संभावना है। यदि शिक्षक बीमार होंगे तो आने वाले चुनाव में निर्वाचन कार्य प्रभावित हो सकता है।
G-W2F7VGPV5M