पिछोर। पिछोर नगरीय निकाय चुनाव में टिकिट को लेकर असमंज की स्थिति है। पिछोर में कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं हुई है। ऐसे में वार्ड 1 से कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पति और उनकी पत्नी ने नामांकन दाखिल कर दिया है। पति-पत्नी का एक ही वार्ड से पार्षद बनने नामांकन भरने का मामला चर्चा में है।
इसी वार्ड से दो अन्य उम्मीदवार भी कांग्रेस से नामांकन भरकर दावेदारी ठोक रहे हैं। पिछोर में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नितिन उर्फ हरिनारायण पाराशर ने वार्ड 1 से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा है। इसी वार्ड से उनकी पत्नी रुचि पाराशर का भी नामांकन दाखिल हुआ है। इसके अलावा कांग्रेस की ओर से रामस्वरूप राकेश पाठक ने भी नामांकन भरा है। इसके अलावा भाजपा की ओर से रवि यादव का नामांकन भरा गया है।
कुल छह लोगों के नामांकन दाखिल हैं जिनमें एक निर्दलीय संतोष कुमार शर्मा हैं। कांग्रेस द्वारा चिन्ह आवंटित नहीं होने से फिलहाल असमंजस की स्थिति बनी हुई है। पार्टी जिसका टिकट फाइनल करेगी, एक फार्म वापस ले लेगा नगर परिषद पिछोर में इस बार महिला के लिए सीट आरक्षित है। वार्ड 1 से पति-पत्नी के नामांकन को लेकर हरिनारायण पाराशर का कहना है कि पार्टी जिसे चुनाव चिन्ह आवंटित कर देगी, हम दोनों में से कोई एक नामांकन फार्म वापस ले लेगा। वहीं अन्य दो प्रत्याशी भी कांग्रेस से टिकट मांग रहे हैं।
कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए