EC और जनता के साथ धोखाधडी: फार्म भरा उदय की मीरा ने, प्रचार में दीनदयाल की मीरा, FIR- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक-आठ में एक अनूठा मामला सामने आया था। इसमें मीरा जाटव नाम की महिला न सिर्फ चुनाव आयोग को बल्कि जनता को भी धोखा देकर चुनाव मैदान में ताल ठोक रही थीं। जिला पंचायत सदस्य के रूप में पर्चा मीरा जाटव पत्नी उदयभान जाटव ने भरा था, लेकिन क्षेत्र में प्रचार मीरा जाटव पत्नी दीनदयाल जाटव का किया जा रहा था।

इस मामले में शिकायत होने के बाद दीनदयाल जाटव के ऊपर सीहोर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। दीनदयाल पर पुलिस ने अपराध धारा 419,420,171 एफ के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

पार्वती जाटव पत्नी कंवरलाल जाटव नि. ग्राम कालीपहाडी थाना सीहोर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जिला पंचायत शिवपुरी के वार्ड न. 8 से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन हेतु उम्मीदवार श्रीमती मीरा पत्नी उदयराम जाटव निवासी ग्राम टोकनपुर जिला शिवपुरी द्वारा नामांकन फार्म भरा गया है। उम्मीदवार को निर्वाचन की ओर से बैलगाडी चुनाव चिन्ह जारी किया गया है।

उपरोक्त पद के लिए जो प्रचार प्रसार किया जा रहा है वह मीरा पत्नी दीनदयाल जाटव द्वारा किया जा रहा है और वार्ड मे जो प्रचार फार्म जारी किये जा रहे है वह मीरा जाटव पत्नी दीनदयाल जाटव के नाम से जारी किए जा रहे हैं। इसमें प्रचार फार्मों पर फोटो भी मीरा दीनदयाल के छपवाए गए हैं।

मीरा पत्नी दीनदयाल जाटव का नाम उपरोक्त ग्राम पंचायत मे नाम दर्ज नहीं है। उक्त मीरा दीनदयाल ग्राम नरवर की वार्ड न. 10 की निवासी है। जांच के दौरान पुलिस ने आवेदिका पार्वती जाटव, साक्षी अजब सिंह जाटव नि. कालीपहाडी एवं अना वेदिका मीरा पत्नी उदयराम जाटव नि. टोकनपुर थाना करैरा एवं दीनदयाल पुत्र स्व. बद्री प्रसाद जाटव उम्र 51 साल नि. दिनदयाल नगर वार्ड क्र 10 नरवर के कथन लिए। जांच के दौरान पार्वती द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

प्रशासन नहीं पकड़ पाया था फर्जीवाड़ा, मीडिया ने किया उजागर

निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन क्षेत्र में नजर बनाए रखने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। जिस पर्यवेक्षक को जो निर्वाचन क्षेत्र आवंटित किया गया है, वह पर्यवेक्षक उक्त निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार-प्रसार आदि पर अपनी नजर बनाए हुए है। इसके बावजूद यह पूरा फर्जीवाड़ा पर्यवेक्षक की नजर में नहीं आया,लेकिन शिवपुरी की जागरूक मीडिया ने इस मामले को पकडा और खबर का प्रकाशन किया।
G-W2F7VGPV5M