BRCC बोले: छात्रों के साथ पहले दिन ऐसा व्यवहार करें कि उन्हें लगे मामा के घर आए है- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
पिछले दो सत्रों से वीरान पड़े स्कूलों में अब छात्रों की चहल-पहल शुरू होने जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग ने 17 जून से स्कूलों में प्रवेश शुरू कर दिए हैं, इसके साथ स्कूल चलें हम योजना का क्रियान्वयन भी शुरू हो जाएगा। इस संबंध में विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया व प्रवेश की तैयारी को लेकर सभी जन शिक्षा केंद्रों पर जन शिक्षकों द्वारा बैठक का आयोजन किया गया।

इसमें विद्यालयों में प्रवेश उत्सव मनाने एवं शाला का वातावरण अनुकूल बनाने के संबंध में जानकारी दी गई। बीआरसी विनोद गुप्ता का कहना है कि विभाग से प्राप्त प्रवेश संबंधी निर्देशों के मुताबिक पहले दिन छात्रों का शाला में तिलक लगाकर स्वागत करना है। छात्र को स्कूल परिसर और शिक्षकों का व्यवहार ऐसा लगे कि वह अपने मामा के घर आया है ।
G-W2F7VGPV5M