इस साल दिसंबर तक 38 दिन बजेगी शहनाई, सबसे ज्यादा मुहूर्त जून में: 140 दिन रहेगा ब्रेक- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। इस साल में दिसंबर तक 38 दिन विवाह के मुहूर्त और हैं। 8 जुलाई को भड़ली नवमी पर आखिरी मुहूर्त रहेगा। 31 मई से जुलाई अंत तक 24 दिन विवाह मुहूर्त है। इसके बाद चातुर्मास प्रारंभ होने से विवाह की शहनाई 26 नवंबर से बजना शुरू होगी। इस दौरान 140 दिन विवाह पर ब्रेक रहेगा।

28 सितंबर को शुक्र तारा पूर्व दिशा में अस्त होगा और वह 26 नवंबर को पश्चिम दिशा में उदित होगा, तब इस दिन से पुन: विवाह शुरू होंगे। देवउठनी एकादशी 4 नवंबर को है और इस दिन अबूझ मुहूर्त होने से कुछ विवाह समारोह सकते हैं, परंतु अधिकांश लोग शुक्र के 26 नवंबर को उदित होने पर विवाह करेंगे। जून से दिसंबर तक के मुहूर्त में 7 दिन विवाह की अत्यधिक शुभ तिथियां रहेंगी। इनमें अचला एकादशी, भड़ली नवमी, गंगा दशहरा और देवउठनी एकादशी शामिल हैं।

विवाह की विशेष तिथियां

8 जून- महेश नवमी, 9 जून- गंगा दशहरा, 10 जून- निर्जला एकादशी 14 जून- वट पूर्णिमा 3 जुलाई- चतुर्थी 8 जुलाई- भड़ली नवमी

अब 38 मुहूर्त बाकी : 31 मई से दिसंबर अंत तक 38 दिन विवाह मुहूर्त हैं। साल के कुल 88 में से 50 मुहूर्त निकल चुके हैं। सर्वाधिक 18 दिन के विवाह मुहूर्त जून में हैं। सबसे कम 3 मुहूर्त नवंबर में रहेंगे।

कब-कब मुहूर्त

जून- 1,5 से 17, 21 से 23, 26 जुलाई- 2, 3, 5, 6, 8

अगस्त से अक्टूबर तक विवाह मुहूर्त नहीं

नवंबर- 4, 26 से 28 दिसंबर- 1 से 4, 7 से 9, 13 से 15
G-W2F7VGPV5M