स्टूडेंटो के केरियर के बेहत्तर भविष्य और उत्साहवर्धन हैतु नालंदा अकादमी के द्धवारा आयोजित होगी परीक्षा- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
सरकारी अधिकारी बनना हर छात्र का सपना होता है इस तथ्य को ध्यान में रख कर शहर की कुछ अग्रणी संस्थानों द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा 29 मई को परीक्षा केंद्र राजेश्वरी मंदिर स्थित इंडक्टेन्स एजुकेयर पर रविवार सुबह 7 बजे होगी जिसमें दो प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान व मैथ/रीजनिंग के 100-100 प्रश्न होंगे।

परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये छात्र अपने प्रवेश पत्र नालंदा अकादमी राजेश्वरी रोड, नमन आई टी आई विष्णु मंदिर रोड के सामने,ओमगुरु आई टी आई नीलगिरी चौराहा,यूनिक ट्यूटोरियल गुरुद्वारा चौराहा, कैरियर ग्लो कमलागंज व इंडक्टेन्स एजुकेयर राजेश्वर मंदिर से प्राप्त कर सकते है।

जिला-टॉपर परीक्षा के सभी छात्रों के लिए परिणाम की घोषणा व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन जून माह में होगा जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय छात्रों के अलावा टॉप-10 छात्रों को विशेष पुरस्कार व सभी को प्रमाणपत्र दिए जाएंगे।

अवार्ड सेरेमनी में शिक्षा विशेषज्ञ

द्वारा टिप्स के साथ ही स्कॉलरशिप की घोषणा की जाएगी साथ ही कैरियर अवसर के अन्य बिन्दुओ पर भी चर्चा होगी जिसमें छात्रों की समस्याओं का समाधान भी विशेषज्ञ बताएगे।
G-W2F7VGPV5M